मनोज तिवारी ने डॉक्टरों के लिए कह दी ये बड़ी बात, जानकर रह जाएंगे हैरान
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रेड जोन में पहुंची हुई दिल्ली में इस समय कोरोना के हजारों मरीज सामने आ चुके हैं. दिल्ली सरकार जहां सिर्फ 66 मौत का आंकड़ा बता रही है वहीं अस्पताल कुल 110 से अधिक मौत का आंकड़ा बता रहे हैं. सरकार जहां आंकडें छिपाने में लगी हुई है. वहीं बीजेपी भी सरकार पर लगातार हमलावार रही है.
बीजेपी लगातार जनता की सेवा करने के दावे भी कर रही है. इसी बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के डॉक्टरों से वीडियो के जरिए बात की है. उन्होंने डॉक्टरों को एक संदेश जारी किया है.
बीजेपी चला रही कोविड हेल्पलाइन
दरअसल संकट के इस समय में बीजेपी कोविड-19 हेल्पलाइन चला रही है. इस हेल्पलाइन के जरिए लगातार पार्टी जनता को घर बैठे है डॉक्टर से परामर्श मुहैया करा रही है.
हर जिले के लिए दिल्ली बीजेपी ने डॉक्टर तैनात किए हैं. डॉक्टरों को फोन कर जनता अपनी समस्या का हल पा सकती है. सोशल मीडिया पर लगातार इससे संबंधित ट्वीट किए जा रहे हैं.
डॉक्टरों को कहा कीपइट अप
तिवारी ने डॉक्टरों के लिए वीडियो संदेश जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा कि डॉक्टर जिस तत्परता और निष्ठा के साथ लगातार टेलीफोन के जरिए दिल्ली की परेशान जनता को परामर्श मुहैया करा रहे हैं वो काबिले तारीफ है.
डॉक्टर इस हेल्पलाइन के जरिए 24*7 काम करने में जुटे हुए हैं. वीडियो में तिवारी ने कहा कि डॉक्टर इन दिनों जनता की सेवा कर रहे हैं, जिस तरह वो काम कर रहे हैं वो काबिले तारीफ है. कीप इट अप.
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें