अरुणाचल के बाद मणिपुर भी हुआ कोरोना मुक्त
इंफाल. देशभर में जारी कोरोना वायरस की दहशत के बीच एक राहत की खबर सामने आ रही है. पूर्वोत्तर के दो राज्य कोरोना मुक्त हो चुके हैं. हाल ही में अरुणाचल प्रदेश को कोरोना मुक्त घोषित किया गया था. अब मणिपुर राज्य को भी कोरोना संक्रमण मुक्त घोषित किया है.
मणिपुर के कोरोना मुक्त होने की खबर से प्रदेशवासियों में राहत की अनुभूति है. आपको बता दें कि मणिपुर में 23 वर्ष की पहली मरीज का पता चला था. उसका इलाज इंफाल के रिम्स अस्पताल हुआ.
इसी दौरान युवती के अलावा भी एक अन्य व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. युवती की रिपोर्ट काफी पहले ही निगेटिव आ गई थी, जिसके बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे गई.
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को ट्वीट कर बताया है कि दूसरा मरीज भी कोरोना से पूरी तरह से स्वस्थ हो चुका है. उसकी रिपोर्ट आज निगेटिव आई है. उसे भी जल्द अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी.