लॉकडाउन में नहीं कटेगी बिजली, सामान की कीमतें भी होंगी तय : सीएम योगी
कोरोना वायरस के कहर से देश भर परेशान है. कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है जिससे कोरोना पर लगाम कसने की कोशिश हो रही है. इसी लॉकडाउन के बीच पलायन करने को मजबूर हुए मजदूरों के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई फैसले लिए हैं.
कोरोना को लेकर रविवार को हुई बैठक में सीएम योगी ने प्राइवेट संस्थानों के कर्मचारियों को लेकर भी कई फैसले लिए है. योगी ने सख्ती से अफसरों से कहा कि हर कर्मचारी को वेतन जरूर दिया जाए. लॉकडाउन के दौरान बंद हुए संस्थान भी वेतन देंगे. वहीं हर गरीब-मजदूर को भी एक हजार रूपये देने का आदेश अफसरों को दिया गया है.
इसी के साथ सीएम योगी ने राज्य के मकान मालिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए कहा है कि बकाए के चलते बिजली नहीं कटेगी. वहीं मकान मालिकों को भी गरीब किराएदारों का ध्यान रखने के लिए कहा गया है. साथ ही अपील की गई है कि उनके किराया न लें. बिजली, पानी की आपूर्ति बनी रहेगी.
सीएम ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में आए लोगों की जिम्मेदारी हमारी होगी. उन्हें राज्य में शुद्ध पानी, भोजन, दवाईयां उपलब्ध कराई जाएंगी. इससे संबंधित हर आदेश जिले के डीएम को भी दिए गए हैं.
कीमतें हो निर्धारित
सीएम योगी ने इस समय जमाखोरी रोकने के उद्देश्य से आदेश दिया है कि सामानों की कीमतें भी निर्धारित हों, ताकि जनता को लूटने के प्रयास न हो सकें. जो दुकानदार गड़बड़ी करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जमाखोरी करने वालों के खिलाफ भी केस दर्ज होंगे.