लोकसभा सचिवालय के कर्मचारी को हुआ कोरोना
नई दिल्ली. दिल्ली स्थित लोकसभा सचिवालय में एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर है. कर्मचारी को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस संबंध में लोकसभा वेलफेयर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर केपी बाल्यान ने मीडिया को बताया कि राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की. बाद में संबंधित कर्मचारी के परिवार के सभी सदस्यों की जांच कराई गई. संबंधित कर्मचारी सफदरजंग अस्पताल में है, जहां उसका इलाज शुरू हो चुका है.
पहले से खराब थी तबियत
संबंधित कर्मचारी की तबियत पहले से खराब थी. उने चेस्ट में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल मे उसकी जांच-पड़ताल हुई और उसे घर भेज दिया गया. इसके बाद उसे फिर से सिर दर्द, बुखार हुआ और अस्पताल में जांच के दौरान वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रपति भवन में भी सफाईकर्मी के परिवार के एक सदस्य को कोरोना होने की पुष्टि हो चुकी है.
सोमवार से शुरू हुआ काम
लॉकडाउन 2 के बाद से सोमवार से ही लोकसभा सचिवालय में कामकाज शुरू हुआ है. सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के मद्देनजर सचिवालय में 33 फीसदी कर्मचारियों को ही काम पर बुलाया जा रहा है.
इसके संबंध में सचिवालय ने निर्देश जारी कर कहा है कि सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.