बिहार में कांग्रेस MLA की कार से मिली शराब, पुलिस ने की FIR
बिहार में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. सरकार की सख्ती के बावजूद यहां शराब बरामद होने के कई मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन इस बार एक विधायक की कार से ही शराब मिली है. मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को बिहार पुलिस ने बक्सर सदर से कांग्रेस विधायक संजय कुमार तिवारी की कार से शराब की आठ बोतलें बरामद की हैं.
पुलिस ने गाड़ी के चालक सुशील प्रसाद के अलावा अनिल तिवारी, विक्की तिवारी और नितेश कुमार को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. कांग्रेस विधायक की गाड़ी में शराब की बोतलें मिलने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़ंकप मच गया है. इसके अलावा बिहार पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था.
पूरे मामले पर कांग्रेस विधायक ने सफाई दी है. विधायक का कहना है कि उनकी गाड़ी का इस्तेमाल राशन वितरण के लिए होता है. इसी प्रक्रिया के लिए बुधवार को भी उनकी कार जगदीशपुर राशन बांटने के लिए ले जाया गया था. विधायक ने कहा कि, “मैं इस बात से हैरान हूं कि यह सिमरी कैसे पहुंच गई. मेरी अभी उन कर्मचारियों से बात नहीं हुई है जो राशन वितरण के लिए गए थे.” बिहार पुलिस ने चार लोगों के साथ-साथ गाड़ी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.