जानें कब आयेंगे बिहार के 10 वीं के नतीजे
बिहार के 10 के परिणाम को लेकर छात्रो के काफी भ्रम है कि उनकी परीक्षा के परिणाम कब आने वाले है. इसको लेकर सोशल मीडिया (SOCIAL MEDIA) में कई तरह की अपवाहे फैलाई जा रही है. जिसको लेकर छात्र काफी परेशान रह रहे है.
जानिये कब हुई थी उनकी परीक्षाये ?
बिहार बोर्ड की 10 की परीक्षाये 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित की गई थी.
रिजल्ट देने का दावा
परीक्षा समाप्त होने के बाद दावा किया गया की. बिहार बोर्ड की 10 के नतीजे अपैल के अंत या मई के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा. लेकिन अभी तक इसकी कोई खबर नहीं है. जिससे छात्र परेशान है.
क्या बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा परिणामों पर कोरोना का साया है ?
जी हा, जैसा कि बोर्ड प्रशासन की ओर से दावा किया जा रहा है, उससे यही लगता है कि कोरोना के कारण कॉपी चेक न होने के कारण परीक्षा परिणामों में थोड़ी विलंब हो सकती है.
बोर्ड का दावा
बिहार ने दावा किया है कि सभी कॉपीयों की जाँच कर ली गई है. टेबुलेशन का कार्य अपने अंतिम दौर में है. जिसके पूरा होते ही परिणाम प्रकाशित कर दिया जायेगा.
मिडिया में चल रही खबरें
मिडिया में ऐसी खबरे आ रही है कि बिहार बोर्ड के 10वीं का परिणाम 24 से 48 घंटे में कभी भी आ सकती है.
क्या है रिजल्ट प्रकाशित करने की प्रक्रिया
रिजल्ट प्रकाशित करने में फर्जीवारे के खबरें आने के बाद बोर्ड ने यह निर्णय लिया है कि सबसे ज्यादा नंबर लेन वाले पहले 20 बच्चो की कॉपीयों की जाँच एक्सपर्ट से कराई जाएगी. इसके आलावा उनका इंटरव्यू बोर्ड द्वारा गठित एक पैनल लेगा. उसके द्वारा सही पाए जाने के बाद ही परीक्षा के परिणामों की घोषणा की जाएगी.
टॉपरों की हुई जाँच
कहा जा रहा है कि बिहार बोर्ड ने संभावित टॉपरो की जाँच पूरी कर ली है और जल्द ही परीक्षा के परिणामों की घोषणा की जा सकती है.
Pingback: जानें कब आयेंगे बिहार के 10 वीं के नतीजे | thedepth