केवीएस में आज से ऑनलाइन क्लास, देखें ये है पूरा शेड्यूल
कोरोना वायरस के कारण स्कूल मार्च से बंद किए जा चुके हैं. ऐसे में घर पर बैठकर ऑनलाइन माध्यम से ही बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. इसी बीच केंद्रीय विद्यालय के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. केंद्रीय केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से अब छात्रों के लिए लाइव क्लासेस शुरू हो रही हैं.
ये क्लास टीवी पर लाइव प्रोग्राम के जरिए होंगी. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की ओर से बताया गया कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन को देखते हुए छात्रों की पढ़ाई का नुकसान नहीं होना चाहिए. इसे देखते हुए अब नई शुरूआत की जा रही है.
केंद्रीय विद्यालय की तरफ से छात्रों को लाइव क्लासेस दी जाएंगी. इस सुविधा के लिए KVS ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संसथान के साथ मिलकर काम करना शुरू किया है. दोनों ने मिलकर 17 मई तक के लिए एक शेड्यूल तैयार किया है. इस शेड्यूल के आधार पर रोजाना छात्रों को क्लास दी जाएगी.
खासबात है कि इन क्लास का फायदा कोई भी स्टूडेंट उठा सकता है. KVS की लाइव क्लास रोजाना स्वयं प्रभा चैलन पर दिखाई जाएगी. इस क्लास के जरिए सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री क्लास के छात्र घर बैठे ही अपने सबजेक्ट और टॉपिक्स की पढ़ाई कर सकेंगे.
क्लास के बारे में केंद्रीय विद्यालय संगठन ने ट्वीटर पर ट्वीट कर जानकारी भी दी है. इसमें क्लास का पूरा शेड्यूल बताया गया है. टाइमटेबल में हर सबजेक्ट और इसके टॉपिक की जानकारी दी गई है. आपको बता दें कि ये क्लास 7 मई से लेकर 17 मई तक होंगी.