केजरीवाल का सितम, लॉकडाउन में भी लगाया टैक्स
दिल्ली की केजरीवा सरकार ने सोमवार 4 मई को राजधानी में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी थी. इसके बाद सड़कों पर मयखानों के बाहर शौकीनों की लंबी लाइनें लग गई. इसी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देशों की धज्जियां भी उड़ाई गई.
लोगों के ऐसे व्यवहार के बाद दिल्ली सरकार ने आज से दिल्ली में कोरोना टैक्स लागू किया है. टैक्स लगने के बाद अब दिल्ली में शराब 70 फीसदी अधिक दाम में मिलेगी. यानी जिन्हें शराब खरीदनी है उन्हें कुल 170 फीसदी रेट चुकाने होंगे. इसका सीधा अर्थ है की जेब ज्यादा ढीली करनी होगी.
सरकार ने शराब पर 70 फीदसी कोरोना फीस लगाई है. जो लोग शराब खरीदने जाएंगे उन्हें बोतल पर लिखे रेट के हिसाब से 70 फीसदी अधिक कीमत चुकानी होगी. यानी लॉकडाउन में शराब के दाम सरकार ने अधिक बढ़ा दिए हैं.
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने रात में इस संबंध में नोटिफीकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि दिल्ली मे सुबह 9 बजे से शाम 6.30 बजे तक शराब की दुकाने खोली जाएंगी.
पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा
लॉकडाउन 3 शुरू होते ही सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट के रेट भी बढ़ा दिए हैं. केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल पर वैट 27% से बढ़ाकर 30% कर दिया है. वहीं डीजल पर जो वैट पहले 16.75% हुआ करता था उसे बढ़ाकर 30% कर दिया है. यानी अब घर से बाहर निकलते ही गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
गौरतलब है कि जब सरकार ने दाम बढ़ाए हैं तो इसका असर जनता पर होगा. पेट्रोल के दाम बढ़ने से फल-सब्जी से लेकर ट्रांसपोर्ट तक के फेयर में इजाफा होगा.
ज्ञात हो कि राज्यों को सबसे ज्यादा कमाई शराब पर टैक्स, पेट्रोल, डीजल पर लगने वाले वैट से होती है. बीते 24 मार्च से जारी लॉकडाउन के कारण राज्यों को इन तीनों ही क्षेत्रों में होने वाली कमाई पूरी तरह से खत्म हो गई थी जिसकी वजह से सरकारों को भारी नुकसान सहना पड़ा.