लॉक डाउन में कंगना भी बहुत कुछ कर रही है क्रिएटिव
नई दिल्ली. लॉक डाउन के चलते हर कोई कुछ ना कुछ नया करने की सोच रहा है. चाहे वह कुकिंग करने की बात हो या फिर योगा करने की. सभी चाह रहे हैं की लॉकडाउन का फायदा उठाकर वो काम कर लिया जाए तो आम दिनों में करना मुश्किल हो जाता है. कोई अपनी हॉबी पूरी कर रहा है तो इन पलों का आनंद उठा रहा है.
जब सभी इस समय में अपने पसंदीदा काम कर रहे हैं तो आखिर बॉलिवुड क्वीन कंगना रनौत क्यों पीछे रहें? इस समय कंगना भी अपनी राइटिंग यानी लेखनी को सुधार रही हैं. लॉकडाउन में तनु वेड्स मनु की एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ इस वक्त मनाली में है. वो परिवार के साथ अपना समय खुशी से बीता रही हैं. अपने लॉकडाउन दिनों का अपडेट कंगना फैन्स को सोशल मीडिया पर भी लगातार देती रहती है.
कंगना कर रही खुद को एक्सप्लोर
इन दिनों कंगना खुद को एक्सप्लोर कर रही हैं. लॉकडाउन में घर तक रहकर सीमित रह गए हैं. न घर के बाहर जा सकते हैं न बाहर वाले अंदर ही आ सकते हैं. ऐसे में क्रिएटिव तरीके से समय का इस्तेमाल कंगना कर रही हैं.
अपनी इस जर्नी के कई पहलू वो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करती रहती हैं. उनके फैंस को ये सब देखकर काफी खुशी मिलती है. आपको बता दें कि इस लॉक डाउन में कंगना अपनी राइटिंग स्किल्स पर वर्क कर रही हैं और वह कविता लिख रही है. उन्होंने बताया कि उन्होंने न सिर्फ एक कविता लिखी है बल्कि उसे अपनी आवाज भी दी है.
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुबह ये पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट को 19 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. इस कविता का शीर्षक है आसमान. कविता की शुरूआत बेहद खूबसूरत तरीके से होती है. वह कह रही हैं, “आसमान एक धोखा है आसमान एक धोखा है मुझे महसूस कर मेरी मोहब्बत’. 1.38 मिनट की ये पूरी कविता सुनिए उपर पोस्ट में.
Pingback: लॉक डाउन में कंगना भी बहुत कुछ कर रही है क्रिएटिव | thedepth