जेएनयू 17 मई तक बंद, कुलसचिव ने दी जानकारी
नई दिल्ली.कोरोना वायरस के कारण देश भर में लॉकडाउन है. लॉकडाउन के कारण दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) अब 17 मई तक बंद रहेगा. यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स को कैंपस में नहीं आने की सलाह दी है.
यूनिवर्सिटी ने सभी छात्रों से अपील की है कि जो छात्र जहां हां वो लोग वहीं रहें. उन्हें जबरन इधर से उधर जाने की जरूरत नहीं है. गौरतलब है कि लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई को खत्म होने वाला था.
केंद्र सरकार ने इस लॉकडाउन को बढ़ाकर 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. वहीं यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने भी गृह मंत्रालय की अधिसूचना का हवाला देते हुए जेएनयू को इस दौरान बंद रखने का निर्णय लिया है.
जेएनयू के कुलसचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के संबंधित गृह मंत्रालय की अधिसूचना का हवाला दिया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के तीसरे चरण की अवधि के दौरान हड़ताल 17 को यूनिवर्सिटी कैंपस में नहीं आने की सलाह दी है.
यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि जो स्टूडेंट जहां है वो वहीं बना रहे. जबतक अगली सूचना नहीं आ जाती तबतक कोई यूनिवर्सिटी कैंपस में न आए.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले, जेएनयू ने देश में लॉक डाउन की घोषणा से पहले 13 मार्च को परिसर के अंदर सभी शैक्षणिक गतिविधियों को निलंबित कर दिया था. इसके बाद विश्वविद्यालय ने 20 मार्च को छात्रों को कोरोनो के प्रसार को रोकने के लिए छात्रावासों को खाली करने के लिए कहा था.