इस दिन होंगे जेईई-नीट एग्जाम, देखें तारीख
जेईई (JEE) और नीट (NEET)के एग्जाम की तारीख आ गई है. सरकार ने एग्जाम की लेटेस्ट तारीखों का एलान किया है. आज मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नई तारीखों की घोषणा की. कोरोना वायरस के कारण लागू किए गए लॉकडाउन के कारण दोनों एग्जाम टाल दिए गए थे.
केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी की जेईई (JEE) के एग्जाम 18-23 जुलाई के बीच लिया जाएगा. वहीं नीट (NEET) की परीक्षा 26 जुलाई को होगी. इसके बाद जेईई एडवांस (JEE Advance) का एग्जाम अगस्त में लिया जाएगा.
वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की मानें तो दोनों ही एग्जाम में देशभर के लगभग 15 लाख छात्र इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. एनटीए का कहना है कि एग्जाम आयोजित करने में कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि एग्जाम के दौरान हमेशा से ही छात्र दूर दूर बैठते थे जो सोशल डिस्टेंसिंग ही होती थी. बता दें की एनटीए ने जेईई (JEE) और नीट (NEET) की एग्जाम के लिए कार्यक्रम तैयार किया है.
एडमिट कार्ड होंगे जारी
जेईई (JEE) और नीट (NEET)के लिए रजिस्टर करवा चुके छात्रों के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड में छात्र के एग्जाम सेंटर, एग्जाम का शहर, सेशन आदि की जानकारी होगी.
बता दें की दोनों ही एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड एनटीए जारी करेगा. स्टूडेंट को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाना होगा.
अप्रैल में होना था एग्जाम
आपको बता दें कि इससे पहले जेईई (JEE) का एग्जाम 5,7,9,11 अप्रैल को आयोजित होना था. मगर 24 मार्च से लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण एग्जाम स्थगित किए गए थे.