जामिया के छात्रों को हॉस्टल खाली करने का नोटिस, घर जाने के मिले आदेश
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI) ने अपने छात्रों को तत्काल प्रभाव से हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिए हैं. ये आदेश गर्ल्स और ब्वायज दोनों हॉस्टल के लिए जारी किए हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी छात्रों को कहा है कि इस समय वो अपने घरों को रवाना हो.
दरअसल गृह मंत्रालय ने फंसे हुए छात्रों को उनके राज्यों तक पहुंचाने के लिए ट्रेने चलाने का फैसला किया है. इसी पर काम करते हुए दिल्ली सरकार और अन्य राज्यों की सरकारों ने छात्रों को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था कर दी है. इसके लिए कई राज्यों से बसें, ट्रेने भी चलनी शुरू हो गई है. ऐसे में जामिया प्रशासन ने भी छात्रों को अपने कमरे खाली कर घर लौटने को कहा है.
रजिस्ट्रार ने जारी किया नोटिस
कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए रजिस्ट्रार एपी सिद्दीकी ने छात्रों, प्रोफेसर और जामिया के स्टाफ के लिए नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में लिखा है कि कोरोना से बचाव के मद्देनजर, लॉकडाउन बढ़ने के कारण और यूजीसी की 29 अप्रैल को जारी की गई गाइडलाइन्स के कारण ये फैसला लिया गया है.
यूनिवर्सिटी के आसपास हॉटस्पॉट
छात्रों को जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि यूनिवर्सिटी के आसपास कई हॉटस्पॉट हैं. सरकार ने एहतियात के तौर पर कई इलाकों को सील कर दिया है. ऐसे में भविष्य में यहां दिक्कतें और बढ़ सकती है. इस समय जरूरी है कि जामिया के हॉस्टल को खाली कराकर उन्हें सैनेटाइज किया जाए. अगर जरूरत पड़ी तो इन्हें क्वारंटाइन सेंटर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाएगा.
जामिया में हुई गर्मियों की छुट्टियां
इसी के साथ यूनिवर्सिटी ने गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. इन छुट्टियों के दौरान यूनिवर्सिटी कैंपस और हॉस्टल को सैनेटाइज किया जाएगा. वहीं अब यूनिवर्सिटी सीधा अगस्त में खुलेगी, हालांकि तारीख की घोषणा बाद में ही की जाएगी. इस बार जामिया में नया सेशन सितंबर 2020 से शुरू होगा.