कोरोना संक्रमण के कुल 29.81% मरीज जमाती
- 23 राज्यों में मिले तबलीगी जमात के कोरोना कनेक्शन
- आठ राज्यों में 60 प्रतिशत से भी अधिक कोरोना के मामले तबलीगी जमात के
नई दिल्ली. देश में कोरोना के 14,378 मामले सामने आ चुके है. इन मामलों में 29.81% मामले तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वाले लोगों से जुड़े हैं. यानी की कुल 4291 लोग ऐसे हैं जो जमात के कारण कोरोना संक्रमण का शिकार हुए है.
ये आंकड़े शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं. वहीं मुस्लिम समुदाय और उनके प्रतिनिधि बार बार ये आरोप लगा रहे हैं कि कोरोना के जरिए मुसलमान समुदाय को टारगेट किया जा रहा है. तबलीगी जमात को बदमान करने के लिए ये साजिश रची गई है.
शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले जिन राज्यों में आए हैं उनका मुख्या कारण तबलीगी जमात से जुड़े सदस्य रहे हैं.
उन्होंने बताया कि देश के 23 राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े हैं. देखने में आया है कि कुछ राज्यों में मरकज और तब्लीगी जमात से जुड़े मामले 60 फीसदी से लेकर 91 प्रतिशत हैं. इन राज्यों में तमिलनाडु, दिल्ली, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, असम और अंडमान और निकोबार जैसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं. यहां सबसे ज्यादा तब्लीगी जमात के लोगों में कोरोना पॉजिटिव के मामले मिले हैं.