Corona update :देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 122 लोगों की मौत, 3 हजार 525 नए मामले सामने आए
देश में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 74,281
देश में इस वायरस के संक्रमण से मृत्यु दर 3.2% है. वहीं रिकवरी रेट 31.74% है
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में122 लोगों की मौत हुई है. वहीं, तीन हजार 525 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक अबतक 74 हजार 281 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 2415 लोगों की मौत हो चुकी है. 24 हजार 386 लोग ठीक भी हुए हैं. भारत में लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को खत्म होगा. यही बड़ा कारण है कि भारत आज भी कुल मौतों के मामले में अन्य देशों के मुकाबले बेहतर स्थिति में हैं.
किस राज्य में कितनी मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 868, गुजरात में 513, मध्य प्रदेश में 221, पश्चिम बंगाल में 190, राजस्थान में 113, दिल्ली में 73, उत्तर प्रदेश में 80, आंध्र प्रदेश में 45, तमिलनाडु में 53, तेलंगाना में 30, कर्नाटक में 31, पंजाब में 31, जम्मू-कश्मीर में 10, हरियाणा में 11, बिहार में 6, केरल में 4, झारखंड में 3, ओडिशा में 3, चंडीगढ़ में 2, हिमाचल प्रदेश में 2, असम में 2, और मेघालय में एक मौत हुई है.
टेस्टिंग क्षमता बढ़ी
सरकारी रिपोर्ट बताती है कि इस समय देश में इस वायरस के संक्रमण से मृत्यु दर 3.2% है. वहीं रिकवरी रेट 31.74% है. सोमवार तक 2.37% मरीज आईसीयू में थे जबकि 0.41% वेंटिलेटर और 1.82% ऑक्सीजन सपोर्ट पर. भारत में इस समय 347 सरकारी लैब और 137 प्राइवेट लैब है जहां कोरोना का टेस्ट हो सकता है. अब तक कुल 17,62,840 टेस्ट किए का चुके है. भारत में अब रोज़ाना एक लाख टेस्ट करने की क्षमता है.
देश में लॉकडाउन के 50 दिन पूरे हो गए हैं. भारत ने दूसरे देशों के बिगड़ते हालात से सबक लेकर पहले ही लॉकडाउन लागू कर दिया था. इससे स्थिति बेकाबू होने से बच गई। दुनिया में सर्वाधिक प्रभावित पांच देश अमेरिका, स्पेन, रूस, ब्रिटेन और इटली हैं. जबकि मौतों के मामले में सर्वाधिक प्रभावित पांच देश क्रमश: अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, स्पेन और फ्रांस हैं. भारत कुल मामलों के अनुसार अभी 12वें स्थान पर है जबकि कुल मौतों के मामले में 16वें स्थान पर है.
रणनीति की सराहना
ऑक्सफोर्ड, जॉन हॉपकिंस और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के अलग-अलग अध्ययनों ने भी भारत सरकार के समय रहते की गई लॉकडाउन की कार्यवाही की तारीफ की है. ऑक्सफोर्ड ने स्ट्रैटजी इंडेक्स में भारत को सर्वाधिक 100 अंक दिए और उसे चीन, द. कोरिया, अमेरिका, चीन, फ्रांस और ब्रिटेन से ऊपर रखा. अब कई देश अलग स्तर पर पाबंदी में ढील दे रहे हैं.