Omicron से भारत में दूसरी मौत, ओडिशा की 55 साल की महिला की महिला ने तोड़ा दम
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. रिपोर्टेस के अनुसार अब भारत में ओमिक्रॉन (Omicron) अपना पैर तेजी से पसार रहा है. इस कड़ी में देश के दो नागरिकों की जान चली गई है.
बताया जा रहा है कि ओडिशा के बोलंगीर में बीते 27 दिसंबर को संबलपुर जिले के वीर सुरेन्द्र साई आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (VIMSAR) में एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी. लेकिन अब जांच में यह पता चला कि उनकी मौत कोरोना के खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन Omicron से हुई है.
दिल्ली में कोरोना ने बरपाया कहर, 15 हजार से अधिक आए मामले
गौरतलब हो कि इसके पहले राजस्थान के उदयपुर में एक 73 के बुजुर्ग की भी मौत ओमिक्रॉन से ही हुई थी. 27 दिसंबर को संबलपुर जिले में वीर सुरेंद्र साई आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (VIMSAR) में जिस महिला की मौत हुई थी.
ये महिला अगलपुर गांव की रहने वाली बताई जा रही है. इसने कोई विदेशी यात्रा नहीं की थी. पिछले महीने उसे स्ट्रोक का सामना करना पड़ा था. उसे इलाज के लिये बालांगीर के भीमा भोई मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया उसके कुल सात दिन बाद 27 दिसम्बर को उसकी मौत हो गई.
दिल्ली के बेगमपुर में मकान गिरने से बाप-बेटे की दर्दनाक मौत
मौत की इस घटना के बारे में CDMO स्नेहलता साहू की मानें तो इस अस्पताल में मात्र दो दिन तक भर्ती रहने के बाद महिला को संबलपुर के VIMSAR रेफर कर दिया गया था. ज्यादा तबियत बिगड़ने के बाद कोरोना जांच का सैंपल लिया गया. जांच में वह पॉजिटिव पाई गई.
इसके बाद तत्काल ओमिक्रॉन की जांच के लिये सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिये भेजे गए. जहां महिला ओमिक्रॉन इफेक्टिव पाई गई. उसके कुल चार दिन बाद 27 दिसंबर को उसकी मौत हो गई.