देश हुआ तैयार, सिर्फ दो घंटों बाद होगा अद्भुत नजारा
पीएम मोदी जब भी नेशनल टेलिवीजन पर आकर अपनी बात रखते हैं तो पूरा देश एकजुट होकर उनकी बात सुनता है और मानता भी है. बात चाहे स्वच्छता अभियान से जुड़ी हो या फिर जनता कर्फ्यू से. लोग पीएम की बात का मान रखते हुए उसे जरूर फॉलो करते हैं.
इसी कड़ी में आज रात नौ बजे पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के अगले पड़ाव के तौर पर देशवासियों को 9 मिनट के लिए दीया, मोमबत्ती, मोबाइल की फ्लैश लाइट या टॉर्च जलाने की अपील की है. इसके जरिए आज देशवासियों को एकजुटता दिखाने की अपील की गई है.
इसका मकसद है कि देश उन लोगों के समर्थन में खड़ा है जो निरंतर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं, पीड़ितों की सेवा में जुटे हैं. इन्हीं के लगातार प्रयास करने से कोरोना वायरस को पछाड़ने में मदद मिलेगी. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को देश के साथ एक वीडियो साझा कर अपील की थी कि घर की बत्तियां बुझाकर अपने घर की बालकनी या छत पर मोमबत्ती आदि जलाकर प्रकाश करें और एकता का संदेश दें.
दूसरे शब्दों में कहें तो पीएम ने कोरोना से लड़ते हुए देश को सामूहिक रूप से संकल्प लेने की याद दिलाई है, ताकि हर धर्म, जाति, संप्रदाय के लोग साथ आए और इसमें भागीदार बनें. वहीं आज पीएम ने लोगों को याद भी दिलाया कि रात नौ बजे नौ मिनट कोरोना से लड़ने में जुटे बहादुरों के लिए निकालने हैं.
जनता कर्फ्यू के दिन बजी थी थाली
वैसे ये पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी ने देशवासियों से ऐसी कोई अपील की हो. देश में लॉकडाउन लागू करने से पहले भी पीएम मोदी ने 22 मार्च को लगाए गए जनता कर्फ्यू के दिन घरों की बालकनी में शाम 5 बजे पांच मिनट के लिए थाली या घंटी बजाने की अपील की थी. तब भी देशवासियों ने थाली बजाकर सामूहिकता का प्रदर्शन किया था.