इग्नू ने जून में होने वाले एग्जाम किए स्थगित
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में जून 2020 में होने वाले एग्जाम स्थगित हो गए हैं. इग्नू प्रशासन ने अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी है. एक जून से संस्थान में फाइनल एग्जाम शुरू होने वाले थे.
संस्थान की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वर्तमान में एग्जाम स्थगित किए गए हैं. वर्तमान में देश में कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण जो हालात हैं उन्हें देखकर ये फैसला लिया गया है.
संस्थान हालातों की समीक्षा करने के बाद नई तारीख की घोषणा करेगा. संस्थान ने साफ किया है कि नई तारीख की घोषणा एग्जाम शुरू की संभावित तारीख से 15 दिन पहले की जाएगी. इससे छात्रों को भी तैयारी करने में परेशानी नहीं होगी.
कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि जून की परीक्षाएं स्थगित की गई है. इग्नू की पूरी कोशिश है कि छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो. कोरोना और लॉकडाउन के कारण बदले हालातों को देखते हुए इग्नू ने असाइनमेंट जमा कराने की तारीख को पहले ही आगे बढ़ा दिया है.
ये हैं नई तारीख
टर्म एंड एग्जाम फॉर्म जमा करने की तारीख – 31 मई, 2020
जून 2020 टर्म एंड एग्जाम का असाइनमेंट जमा करने की तारीख – 31 मई, 2020
दोबारा एडमिशन की तारीख – 31 मई, 2020
आज छात्रों से करेंगे संवाद
इग्नू के कुलपति आज फेसबुक लाइव के जरिए छात्रों को भी संबोधित करेंगे. छात्रों से वे कई तरह मुद्दों पर चर्चा करेंगे, ताकि छात्रों के मन के सवालों का हल निकल सके.