निशंक देश के सभी 45 हजार कॉलेज के प्राचार्यों से करेंगे सीधा संवाद
आज देश में कोरोना वायरस के कारण पुरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसके कारण देश एकदम से रुक गया है. जिसे फिर से शुरू करने के लिए भारत सरकार रोज कुछ फैसले ले रही है. जिससे लोगो को राहत दी जा सके.
इस लॉकडाउन के कारण सभी स्कूलों कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयो को भी बंद कर दिया गया था. जिससे सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के साथ अन्य सभी परीक्षाओं पर अगले आदेश तक रोक दिया गया था. इसे अब धीरे धीरे आयोजित करने के दिशा में कार्य किया जा रहा है.
इस समय में छात्रों, अध्यापकों एवं अभिभावकों से मानव संसाधन मंत्री ने बात की और उनके परेशानी को सुना तथा उसको दूर करने की काफी हद तक कोशिश भी की.
इसमें छात्रों के लिए ऑनलाइन पढाई की सामग्री उपलब्ध करना, ऑनलाइन टेस्ट की तैयारी के लिए मोबाइल एप जारी करना शामिल है. जिससे छात्र भी काफी खुश है. इस कदम पर छात्रों का भी काफी सहयोग प्राप्त हो रहा है.
अपने इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आज मानव संसाधन मंत्री ने एक वीडियो सन्देश जारी करके यह घोषणा की है कि वे गुरुवार, 28 मई को अपराह्न 3बजे देश के सभी 45 हजार कॉलेजों के प्राचार्य और उनके वरिष्ट सहयोगियों से बात करेंगे. उन्होंने बताया कि इसका अनुरोध NAAC द्वारा किया गया था. इसका आयोजन NAAC द्वारा किया जायेगा. उन्होंने इस विडियो में सभी प्राचार्यो के बारे में कहा कि जिस तरह वे इस संकट के समय में अपने विद्यार्थियों, शिक्षको एवं कॉलेज कर्मचारियों का मनोबल बढाया है वह काबिले तारीफ है.
उन्होंने सभी से अपील किया है कि अगर आपके मन में कोई सवाल उठ रहे है तो आप मेरे ट्विटर हेंडल @DrRPNishank या मंत्रालय के ट्विटर हेंडल @HRDMinistry के माध्यम से आप हमें शेयर कर सकते है.
उन्होंने अपने सन्देश में कहा कि आपके सवालो को हल करने के लिए मैं और मेरी टीम हमेशा प्रयासरत रहते है. आपके मन के सवालो को जानकर हमें बेहद ख़ुशी मिलेगी.