IP University में 25 मई तक करें अप्लाई, फिर बढ़ी आवेदन की तारीख
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. देश भर में लॉकडाउन भी बढ़ा दिया गया है. इसी को देखते हुए गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) यानी की आईपी यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख को 25 मई तक के लिए बढ़ा दिया है.
आवेदन की तारीख के बाद 26-28 मई तक उम्मीदवार फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं. ये तीसरा मौका है जब यूनिवर्सिटी ने आवेदन की तारीख बढ़ाई है. इससे पहले अंतिम तारीख 17 अप्रैल थी, इसके बाद इसे 5 मई किया गया. अब इसे एक बार फिर बढ़ाया गया है.
25 मई तक खुलेगी विंडो
IPU ने अलग अलग प्रोग्राम के लिए आवेदन मंगाए हैं. 25 मई के बाद कोई छात्र आवेदन नहीं कर सकेगा. ऐसे में अगर अबतक आप किसी कारण से आवेदन नहीं कर पाए हैं 25 मई तक आवेदन करें, क्योंकि इसके बाद आवेदन का मौका नहीं मिलेगा.
CET के लिए नई तारीख की घोषणा नहीं
यूनिवर्सिटी की तरफ से अबतक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए तारीख की घोषणा नहीं की गई है. मगर छात्र ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. एडमिशन लेने के लिए 12वीं के अंक मान्य होंगे. इसके लिए एंट्रेस टेस्ट में पास होना जरूरी है.
मार्कशीट करानी होगी जमा
लॉकडाउन के कारण एडमिशन शेड्यूल पहले जैसा नहीं रहा है. यूजीसी की नई गाइडलाइन्स की मानें तो नया सत्र 1 अगस्त से शुरू होगा. यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के बाद छात्रों को 30 सितंबर तक बोर्ड की मार्कशीट जमा करनी होगी.