हिंदूराव अस्पताल के चार डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
कोरोना का इलाज करने वाले ही लगातार कोरोना के मरीज बनते जा रहे हैं. यानी अस्पतालों में इलाज कर रहे डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मी कई प्रयासों के बाद भी खुद को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने में कामयाब नहीं हो रहे हैं.
ताजा आंकड़ों की मानें तो 2 मई को जारी की गई रिपोर्ट के बाद सामने आया है कि हिंदूराव अस्पताल के डॉक्टर और कई स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. हाल ही में हिंदू राव अस्पताल के 44 कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट करवाए गए थे.
शनिवार को सामने आई रिपोर्ट में पता चला है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगर के सबसे पड़े अस्पताल के 44 में से 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें चार डॉक्टर है बाकि अन्य स्वास्थ्य कर्मी. हिंदूराव अस्पताल में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं.
बढ़ रहा आंकड़ा
बता दें कि इससे पहले भी अस्पताल में तीन कोरोना के केस सामने आ चुके हैं. अब अस्पताल के कुल के 10 हो चुके हैं. संक्रमित लोगों के संपर्क में जितने भी लोग आए हैं उन सभी को होम क्वारंटाइन होने के आदेश दिए जा चुके हैं.
अब ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि डॉक्टर और अन्य कर्मियों के संपर्क में कितने लोग आए हैं ताकि सभी की जांच हो सके. इसके साथ ही सभी को क्वारंटाइन भी किया जाएगा.
गौरतलब है कि इस समय दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यहां कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि यहां के सभी जिले 17 मई तक यानी लॉकडाउन जारी रहने तक रेड जोन में ही रहेंगे.