स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी ज्ञानी निर्मल सिंह का कोरोना से निधन
कोरोना वायरस की महामारी इस कदर बढ़ती जा रही है कि इससे न आम व्यक्ति बच पा रहा है न ही खास. ये हर किसी को अपनी गिरफ्त में लिए जा रहा है. अबतक के खतरनाक वायरस कई लोगों की जान ले चुका है. वहीं अब खबर है कि कोरोना वायरस के कारण सिखों के प्रमुख तीर्थ स्थल स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी ज्ञानी निर्मल सिंह का भी निधन हो गया है. इससे पहले बीते कई दिनों से उनकी तबियत खराब थी. बुधवार को ही वो कोरोना पॉजिटिव पाएल गए थे. तभी से वो वेंटिलेटर पर थे. इसके बाद आज सुबह 4.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की जानकारी पंजाब के आपदा प्रबंधन के विशेष मुख्य सचिव केबीएस सिंधु ने दी.
पद्म श्री से थे सम्मानित
बता दें कि हजूरी रागी ज्ञानी निर्मल सिंह पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित थे. उनकी उम्र 62 साल थी. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि वो कुछ समय पहले ही विदेश यात्रा से लौटे थे. तबियत बिगड़ने पर उन्हें अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले 30 मार्च को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी साथ ही चक्कर आने की शिकायत भी थी.