फिल्म रूही का फर्स्ट लुक आउट, 11 मार्च को होगी रिलीज
फिल्म ‘रूही’ 11 मार्च को रिलीज होने वाली है। आज इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट हो चुका है। पोस्टर में जहां जाह्नवी का भूतिया अंदाज काफी डरावना है। वहीं राजकुमार राव और वरुण शर्मा दूल्हे के जोड़े में नजर आ रहे हैं।
पोस्टर शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा, “आइएगा जरूर इस भूतिया शादी में’। इस पोस्टर पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं। फिल्म रूही का फर्स्ट लुक आउट होते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
फिल्म रूही एक हॉरर- कॉमेडी फिल्म है, जो कि सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। इस फिल्म को हार्दिक मेहता ने निर्देशित किया है और इसके को-प्रोड्यूसर मृगदीप लाम्बा हैं।