दुनिया की सबसे युवा PM सना मारीन ने की शादी, पहले ही बन चुकी हैं मां
कभी दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनकर सुर्खियों में आई सना मारीन एक बार फिर से खबरों में है. फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारीन ने रविवार को अपने दोस्त मार्कस रायकोनेन से शादी कर ली. दोनों का रिश्ता 16 साल पुराना है. रायकोनेन पेशे से फुटबॉलर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी में सिर्फ 40 मेहमान शामिल हुए. सना ने इंस्टाग्राम पर खुद शादी की जानकारी दी और लोगों का शुभकामनाएं देने के लिए आभार जताया.
शादी के कार्यक्रम का आयोजन सना के ऑफिशियस रेसीडेंस हेलिसिंके में हुआ. इस दौरान सिर्फ उन्हें आने की इजाजत थी जिन्हें विवाह में शामिल होने का न्योता दिया गया था.

शादी के बाद सना ने कहा- हम तब से साथ हैं जब युवा थे. एकसाथ पले और बढ़े. अब एक खूबसूरत बच्ची के माता-पिता भी हैं. मार्कस आपने हमेशा मेरा साथ दिया. इसके लिए शुक्रिया. सना और मार्कस का रिश्ता 16 साल पुराना है. दोनों की एक बेटी है जो अब दो साल की हो चुकी है.
बता दें कि अप्रैल माह के दौरान कोरोना संक्रमित होने पर प्रधानमंत्री सना मारीन ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था. 34 साल की सना दिसंबर 2019 में दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनी थीं, तभी से वे सुर्खियों में हैं. सना मरीन के प्रधानमंत्री बनते ही कोरोना वायरस उनके लिए एक चुनौती की तरह सामने आया, जिसे उन्होंने बखूबी संभाला. यूरोप के बाकी हिस्सों को तुलना में फिनलैंड में मृत्यु दर काफी कम है.