शिक्षा को लेकर वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, 100 विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन कोर्स की अनुमति
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री मोदी के 20 लाख करोड़ के पैकेज के ऐलान के बाद आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए ऐलान किए हैं. शिक्षा को लेकर भी आज कई बड़े ऐलान हुए हैं.
आज आखिरी किश्त का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन में सभी स्कूल और कॉलेज बंद है. इससे बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. सरकार भी बच्चों की परेशानियों को समझ रही है. इसी का ध्यान रखते हुए मौजूदा सरकार ने उनके लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये है, ताकि उन्हें परेशानियों का सामना करना न पड़े.
इस घोषणा के पहले उन्होंने बताया की अब शिक्षा के क्षेत्र में ऑनलाइन एजुकेशन का प्रयोग किया जा रहा है. इसके लिए पहले DTH चैनलों पर पहले 3 थे जिसे अब 12 किया जा रहा है. ये लाइव इंटरएक्टिव चैनल होंगे. इन्हें देखकर बच्चे ऑनलाइन पढाई कर सकते है.
ऑनलाइन माध्यम में 200 से अधिक पुस्तकों को जोड़ा जा रहा है. बच्चों को अपने पाठ्यक्रम को पढ़ने में दिक्कत न हो और ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा मिले.
उन्होंने कहा कि सभी राज्य सरकारों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने यहाँ पढाए जाने वाले विषय का चार घंटे का कंटेट विडियो बना कर भेजे. इस कंटेंट को ऑनलाइन चैनलों और टीवी पर दिखाया जा सके. इससे छात्रों की पढ़ाई का नुकसान नहीं होगा.
इसके बाद उन्होंने घोषणा कि की प्रत्येक कक्षाओं के लिए एक विशेष चैनल बनाया जायेगा. इन चैनलों पर उस क्लास से संबंधित कोर्स, सबजेक्ट, टॉपिक के शो दिखाए जाएंगे. ऐसे में उस चैनल से भी बच्चे अपनी पढाई घर बैठे पढ़ कर सकते है.
उन्होंने ये भी ऐलान किया कि अभी तक 100 विश्वविद्यालयो को ऑनलाइन कोर्स आयोजित करने के लिए अनुमति प्रदान कर दी गई है. जिसपर वे तेजी से काम कर रहे है.
इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि दिव्यांग छात्रों को ध्यान में रखते हुये, उनके लिए भी भी कुछ विशेष कार्यक्रम तैयार किये जा रहे है. जिससे उनको भी आगे बढाया जा सके.