बिग बॉस 14 का फिनाले 20-21 फरवरी की रात को होगा
कलर्स चैनल का मशहूर रिएलीटी शो बिग बॉस 14 का फिनाले वीक चल रहा है। घर में पांच कंटेस्टेंट बचे हैं- रुबीना दिलाइक, राहुल वैद्य, अली गोनी, निक्की तम्बोली और राखी सावंत।
सलमान खान ने पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में कहा था कि इनमें से एक कंटेस्टेंट फिनाले वीक के बीच में घर से बाहर हो जाएगा। फिर इस हफ्ते के आखिरी तक हमें बिग बॉस के घर में चार कंटेस्टेंट्स देखने को मिलेंगे।
ये चार कंटेस्टेंट्स कौन होंगे ये तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा। बिग बॉस 14 का फिनाले इस शनिवार और रविवार यानी 20-21 फरवरी की रात को होगा।