#CoronaVirus से संक्रमित हुए इंग्लैंड के पीएम बोरिस जॉनसन, वीडियो शेयर कर दी जानकारी
इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में पता चला है कि बोरिस जॉनसन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट सामने आने के बाद उन्होंने खुद को 10 दिनों के लिए सबसे अलग कर दिया है. वो अपने घर में ही कैद हो गए हैं. हालांकि वो कोरोना वायरस की इस जंग के खिलाफ सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे. वो वीडियो के जरिए सरकार के साथ जुड़े रहेंगे.
कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बोरिस ने ट्वीटर अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में जानकारी साझा की है. उन्होंने लिखा कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि वो इस घातक वायरस के खिलाफ सरकार के संघर्ष में ब्रिटिश सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे. ब्रिटेन में अबतक 578 लोगों की जान जा चुकी है.
वहीं इस मुश्किल घड़ी में पीएम मोदी ने भी ब्रिटिश पीएम को सांत्वना दी है. पीएम ने ट्वीट कर कहा है कि डियर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, आप एक फाइटर हैं, इस चुनौती को भी आप पार कर लेंगे. मैं आपके और पूरे ब्रिटेन के स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
वैसे आपको बता दें कि बोरिस जॉनसन से पहले भी कई बड़े नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इसमें कैनेडा के पीएम की पत्नी, इंग्लैंड के राजघराने के प्रिंस चार्ल्स समेत कई लोग शामिल हैं.