डीयू में टीचर्स को कोरोना का डर, प्रशासन से की ये मांग
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस समय देशभर में लॉकडाउन जारी है. कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने स्कूल-कॉलेज खोलने से भी इंकार कर दिया है. ऐसे में बीते डेढ़ महीने से दिल्ली यूनिवर्सिटी भी बंद पड़ी है. यहां तक की यूनिवर्सिटी में सफाई का काम भी समय पर नहीं हो रहा है.
एकेडेमिक्स फॉर एक्शन एंड डेवलपमेंट ने इस मुद्दे को यूनिवर्सिटी प्रशासन के सामने रखा है. यूनिवर्सिटी में दरअसल इन दिनों साफ सफाई का काम नहीं हो रहा है. यूनिवर्सिटी कैंपस हो या कॉलेज कैंपस कहीं भी सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा है.
यूनिवर्सिटी रेजिडेंशियल एरिया में कोरोना संक्रमित
बीते दिनों यूनिवर्सिटी के रेजिडेंशियल एरिया में एक कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया था. कोरोना संक्रमित मिलने के बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन अबतक नहीं जागा है.
अबतक यूनिवर्सिटी के रेजिडेंशियल में साफ-सफाई करवाने के लिए किसी भी सफाई कर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाई गई है. बीते काफी समय से रेजिडेंशियल एरिया हो या यूनिवर्सिटी कैंपस कहीं भी सफाई नहीं की जा रही.
इस समय यूनिवर्सिटी की सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों की जरूरत है. सफाई की गंभीरता और इसकी जरूरत को देखते हुए इन दिनों यूनिवर्सिटी कर्मचारी ही सफाई का काम कर रहे हैं. इस मामले पर प्रशासन को जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए. इसके साथ ही कॉलेज के क्लास, लैब और अलग अलग विभाग की भी एक महीने से सफाई नहीं की गई है.
इस समय देश में कोरोना संक्रमण को लेकर जो हालात हैं, उन्हें देखते हुए यूनिवर्सिटी को सुनिश्चित करना चाहिए कि कॉलेज खुलने से पहले यहां सफाई और सैनेटाइजेशन की पूरी व्यवस्था की जाए.