दिल्ली के वर्ल्ड क्लास अस्पताल में कुत्तों का कब्जा
दिल्ली सरकार विज्ञापनों में अकसर दावा करती है कि अस्पतालों में वर्ल्ड क्लास फैसेलिटी दी जा रही है. असल में ये सुविधाएं कितनी हद तक मिल रही हैं इसका जीता जागता नमूना देखने को मिला दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले डीडीयू अस्पताल में.
कोरोना संक्रमण के लिए तैयार किए गए डीडीयू अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में इन दिनों कुत्तों का बसेरा बना हुआ है. एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार लाखों करोड़ों रूपये खर्च करने के दावे कर रही है. वहीं मरीजों और अस्पताल स्टाफ को इतने गंभीर संकट के दौरान भी जानवरों के बीच ड्यूटी करनी पड़ रही है. अस्पताल के अधिकतर हिस्सों में आवारा कुत्तों ने कब्जा जमाया हुआ है.

अस्पताल के हाल तब है जब दिल्ली में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है. शासन में अलर्ट है और प्रशासन को भी सख्त हिदायतें दी गई है. हालत ये है कि आवारा कुत्तों के कारण मरीजों और स्टाफ में भी संक्रमण का खतरा बना रहता है. वहीं मौका मिलते ही खाने, दूध आदि सामान पर कुत्ते मुंह मारने से भी नहीं चूकते हैं. अस्पताल के ऐसे हालात देखकर साफ जाहिर होता है कि दिल्ली में किस वर्ल्ड क्लास स्तर की सुविधाएं अस्पताल में मिल रही हैं.