तीन महीनों से वेतन के इंतजार में फ्रंटलाइन वॉरियर डॉक्टर
कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए इस समय डॉक्टर फ्रंट लाइन पर खड़े होकर देश की सेवा में लगे हुए हैं. देश की सेवा में लगे होने के बाद भी डॉक्टरों की सेवा के बदले उनका मेहनताना नहीं मिल रहा है. सरकार इस दिशा में कोई कदम उठाने को तैयार नहीं है.
सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए और देश की सेवा करने में कोरोना वॉरियर्स लगातार लगे हुए हैं. घंटों बिना घर गए भी कोरोना वॉरियर्स ड्यूटी कर रहे हैं और जनता की सेवा में जुटे हुए है. मगर वो डॉक्टर जो ड्यूटी के लिए परिवार तक को छोड़ कर हॉस्पिटल में घंटों दे रहे हैं प्रशासन को उन डॉक्टरों की चिंता ही नहीं है.
म्यूनिसिपिल कॉर्पोरेशन डॉक्टर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखा है. एसोसिएशन ने मांग की है कि डॉक्टर इन दिनों लगातार बिना थके कोरोना ड्यूटी करने में जुटे हुए हैं. किसी डॉक्टर ने अपनी ड्यूटी करने से इस दौरान मना नहीं किया है. अपने कर्तव्य निभाने में कोई पीछे नहीं हटा है.
इसके बाद भी उत्तरी दिल्ली नगर निगम के डॉक्टरों को बीते तीन महीनों से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. बिना वेतन के काम करते हुए डॉक्टरों को कई परेशानियां हो रही हैं. आर्थिक तौर पर भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लगातार काम करते हुए, डॉक्टर परेशान हो गए है.