शर्मनाक !!! क्वारंटाइन सेंटर में डॉक्टर पर किया हमला, एफआईआर दर्ज
देश भर में इस समय कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है. इस समय डॉक्टर लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. मगर डॉक्टरों के साथ आम जनता दुर्व्यवहार करने से बाज नहीं आ रही है. आमतौर पर भी डॉक्टरों के साथ हिंसा के मामले सामने आते रहे हैं.
वहीं कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए जहां डॉक्टर फ्रंटलाइन पर खड़े होकर देश की सेवा कर रहे हैं. मगर डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवाहर के मामले अब भी लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उड़ीसा में सामने आया है.
उड़ीसा के गजापति जिले के क्वारंटाइन सेंटर में एक मरीज के रिश्तेदार ने ऑन ड्यूटी डॉक्टर और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया. घटना 27 अप्रैल की बताई जा रही है. इस संबंध में इंस्पेक्टर इंचार्ज को शिकायत भी दर्ज कराई गई है.
सेंटर में मौजूद डॉक्टर और स्टाफ ने मांग की है कि क्वारंटाइन सेंटर में लोग ऐसे हिंसक घटनाएं कभी भी अंजाम दे सकते हैं. ऐसे में डॉक्टरों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन को जल्द से जल्द सुरक्षा के इंतजाम मुहैया कराने चाहिए.
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
इस संबंध में पुलिस ने एक एफआईआर भी दर्ज की है. महामारी रोग अध्यादेश 2020 के अलावा अन्य कई मामलों पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.