Delhi University ने BA की टेंटेटिव डेटशीट की जारी, परीक्षा 1 जुलाई से
नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय(Delhi university) ने स्नातक पाठ्यक्रम यानी BA की परीक्षा के लिए टेंटेटिव डेटशीट जारी कर दी है. इस डेटशीट में कई प्रकार के बदलाव है. इसके आलावा नई बाते भी जोड़ी गई. आइये जानते हैं कि आखिर DU ने अपने परीक्षा के पैटर्न में क्या क्या बदलाव किए हैं:-
परीक्षा का समय
इस साल कोरोना वायरस के कारण DU (Delhi university) अपने परीक्षा के समय में भी बदलाव किया है. आमतौर पर परीक्षा का समय सुबह 9.30 बजे होता था. अब डीयू ने परीक्षा के समय में भी बदलाव किया है. अब परीक्षा सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी. इसके अलावा जेंरिक इलेक्टिव की परीक्षा दोपहर के बाद 03:30 बजे से शुरू होगी.
परीक्षा के आयोजन की प्रक्रिया में बदलाव
इस साल कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए DU ने ओपन बुक(OPEN BOOK) के माध्यम से अपनी परीक्षा को आयोजित करने जा रही है. आपको बताते चलें कि काई छात्र और शिक्षक इस माध्यम विरोध पिछले कुछ दिनों से कर रहे है.
परीक्षा अवधि में भी बदलाव
पहले परीक्षा तीन घंटे की होती थी लेकिन अब ये परिक्षाए दो घंटे की होगी और एक घंटे में बच्चों को अपनी परीक्षा के प्रश्न पत्र डाउनलोड और अपनी परीक्षा शीट को जमा करने के लिए होगी.
छात्रों के के शिकायत निवारण सेल
किसी छात्र को इस डेटशीट से कोई समस्या हो रही है तो वे विश्वविद्यालय के मेल (EMail) [email protected] पर 4 जून शाम 5 बजे तक इसकी जानकारी दे सकते हैं. अगर इसपर आप अपनी समस्या भेज रहे है तो आपकी समस्या का समाधान होगा.