दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में भी कोरोना की दस्तक
नई दिल्ली. वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरी दुनिया में अपना पैर फैला लिए हैं. आज के समय में दुनिया के अधिकतर देश कोरोना संक्रमण की चपेट में है. भारत भी कोरोना संक्रमण से अछूता नहीं रहा है. अब इसकी पैठ इतनी बढ़ गई है कि यह हमारी सुरक्षा करने वालों तक पहुच गई है.
आज इसकी चपेट की डॉक्टर, नर्से हो या हेल्थकेयर वर्कर सभी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. कोरोना वॉरियर बनकर ड्यूटी कर रहे पुलिस विभाग के कर्मचारी भी अब कोरोना की चपेट से अछूते नहीं रह गए हैं.
अब दिल्ली पुलिस के वायरलेस कंट्रोल रम के सात सदस्य कोरोना पोजेटिव पाए गए है. यह कंट्रोल रूम पश्चिमी दिल्ली में स्थित है.
इस कंट्रोल रूम के 30 सदस्यों को होम कोरेनटाइन में रहने का आदेश दिया गया है. इसके साथ इस कंट्रोल रूम को भी अगले पाच दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
यहाँ आपको बताते चले कि दिल्ली पुलिस के जवानों के कोरोना पोजेटिव होने की यह घटना पहली नहीं है. इसके पहले भी कई पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चेके है. पहले कॉन्सटेबल अमित राणा भी कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान खो चुके हैं.
इसमें से कुछ की मृत्यु भी हो चुकीं है. लेकिन ये कंट्रोल में तैनात पुलिस वाली की यह पहली घटना है. इस बारे में आगे की करवाई तेजी से की जा रही है.