दिल्ली सरकार देश से मांगे माफी – गोयल
दिल्ली सरकार ने जिस तरह से एक विज्ञापन में सिक्किम को एक दूसरा देश बता दिया, उसके बाद इस मामले पर आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. जनता हो या विपक्ष दिल्ली सरकार के इस कदम के बाद सभी आक्रोशित हैं.
अब दिल्ली भीजपा मीडिया प्रमुख और प्रवक्ता अशोक गोयल देवराहा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी सरकार जिसे भूल का नाम दे रही है वो साजिश भी हो सकती है. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल की सरकार के बारे में सभी जानते हैं कि खुद केजरीवाल हर विज्ञापन को फाइनल करते हैं. इसके बाद भी इतनी बड़ी चूक होना गंभीर मुद्दा है.
ये हाल तब है जब दिल्ली के राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी स्वीकार कर चुके हैं कि विज्ञापन में सिक्किम को अलग देश बताना गलत है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस विज्ञापन के लिए राशि भी अपनी जेब से देनी चाहिए, न की लोगों की कमाई और उनके टैक्स के पैसों से.
गोयल ने आगे कहा कि पहले भी केजरीवाल कई बार देश विरोधी बयान दे चुके हैं. चाहे सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान सेना के पराक्रम पर सवाल उठाना हो या स्ट्राइक के सबूत मांगा. वो केजरीवाल ही थे जिन्होंने देश विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, बल्कि उनका समर्थन ही किया.
गोयल ने कहा कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी लगातार देश को तोड़ने वाली बयानबाजी कर रही है. अब पार्टी को साफ करना चाहिए कि कहीं वो देश को तोड़ने की साजिश तो नहीं कर रही है. दरअसल बीते दिनों दिल्ली सरकार ने सिविल डिफेंस कोर में भर्ती के लिए अखबारों में विज्ञापन दिया था. इसमें सिक्किम को एक अलग देश बताया गया.
Pingback: दिल्ली सरकार देश से मांगे माफी – गोयल – TheDepth
Pingback: Unexpected : पुरस्कार से नहीं वेतन से चलता है घर, निगम शिक्षकों ने पुरस्कार वापस करने का किया एलान – TheDepth
Pingback: गोयल ने साधा केजरीवाल पर निशाना, कहा व्यापारियों को लूट रही सरकार – TheDepth
Pingback: दिल्ली यूनिवर्सिटी के 28 कॉलेजों में जल्द बनें गवर्निंग बॉडी – TheDepth
Pingback: सीएम अरविंद केजरीवाल का ध्यान अपने प्रचार-प्रसार पर है : मनोज तिवारी – TheDepth
Pingback: कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार : बीजेपी – TheDepth
Pingback: अनलॉक 1.0 में दिल्ली में क्या खुला क्या बंद, जानें यहां – TheDepth
Pingback: एक क्लिक से जानें दिल्ली के अस्पतालों में बेड़ों की स्थिति – TheDepth
Pingback: दिल्ली विश्वविद्यालय में नई गवर्निंग बॉडी चुने जाने का शिक्षक संगठनों का विरोध – TheDepth
Pingback: दिल्ली में कल से खुलेंगे बार्डर, सरकारी अस्पताल केवल दिल्ली वासियों के लिए आरक्षित: केजरीवाल – Th
Pingback: अस्पतालों में बदइंतजामी, मरीज इलाज के लिए जाने से कतरा रहे : आदेश गुप्ता – TheDepth
Pingback: बाजार खोलने पर बैठक में लिया जाएगा निर्णय : कैट – TheDepth