जरूरतमंदों को लगातार पहुंचा रही मदद सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन
गुवाहाटी. केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार दोनों ही सरकारों की कोशिश है की लॉकडाउन के दौरान वो जनता तक हर सुविधा पहुंचाए. लॉकडाउन में किसी व्यक्ति को परेशानी का सामना न करना पड़े. साथ ही वो घर से निकलने के लिए मजबूर न हो.
लॉकडाउन के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा गुवाहाटी में. यहां शहर के विभिन्न हिस्सों में सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रही है.
गुरुवार को सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन के कमांडेंट सुरतीज कुमार की अगुवाई में गुवाहाटी के यार्ड के मजदूरों व उनके 300 परिवारों के बीच राशन, हैंड सैनेटाइजर और मास्क बांटे.
इस मामले पर कमांडेंट सुरजीत ने मीडिया को बताया कि लॉक डाउन का ये मुश्किल समय है. इस दौरान हमारी बटालियन गुवाहाटी के अलग अलग हिस्सों में जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने का काम कर रही है.
इसी कड़ी में हमने 300 जरूरतमंद परिवों को आवश्यक और रोजमर्रा के जीवन से जुड़ा सामान उपलब्ध कराया. उन्होंने कहा कि यह अभियान आने वाले समय में भी जारी रहेगा.