सीआरपीएफ के पूर्व डीजी राजीव राय भटनागर का परिवार कोरोना संक्रमित
- राजीव राय भटनागर का कोरोना टेस्ट नकारात्मक निकला
- सीआरपीएफ बल में 4 नए कोरोना पॉज़िटिव केस पाए गए हैं
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (CoronaVirus)महामारी का संक्रमण भारत में तेजी से बढ़ रहा है. इसकी चपेट में सेना के कई जवान भी आ चुके है. सीआरपीएफ (केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल)के पूर्व डीजी राजीव राय भटनागर, जो अब जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू के सलाहकार हैं. उनका परिवार कोरोना संक्रमित हो गया है. इस कारण अब दिल्ली के आरके पुरम स्थित, सीआरपीएफ डीजी स्टाफ कैंप में रहने वाले अनेक कर्मियों को क्वारंटीन सेंटर में भेजा जा रहा है.
भटनागर के आवास मे काम कर रहे कर्मी भी हुए क्वारंटीन
भटनागर के आवास में काम करने वाले कर्मियों को भी क्वारंटीन सेंटर भेजा जा रहा है. इनमें सिपाही शिवशंकर जो भटनागर के यहां साफ सफाई का काम करते थे. सिपाही दलवीर सिंह को पौधों की देखभाल करते थे, शामिल है. साथ ही 2 रसोइए भी है जिन्हें क्वारंटीन सेंटर भेजा जा रहा है. सभी को नरेला मे स्थित क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है. इन सभी लोगों के संपर्क में आए और लोगों की सूची बनाई जा रही है.
कैसे पता लगा कोरोना का?
राजीव राय भटनागर दिसम्बर 2019 मे सीआरपीएफ (CRPF)के महानिदेशक पद से रिटायर हुए थे. इसके एक सप्ताह बाद ही उन्हें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल का सलाहकार बना दिया गया था. इनकी पत्नी दिल्ली में डॉक्टर है. वह अपने बेटे के साथ 2 दिन पहले दिल्ली से जम्मू पहुंची थी. जब जम्मू में टेस्ट कराया गया तो रिपोर्ट सकारात्मक निकला. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक पूर्व डीजी भटनागर मे कोरोना के संक्रमण मौजूद होने की कोई खबर नहीं मिली है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिले दिशानिर्देशों के अनुसार उन्होने खुद को सेल्फ-क्वारंटीन कर लिया है.
सीआरपीएफ में अभी तक कोरोना के 363 केस सामने आए है. इनमें से 141 केस फिलहाल एक्टिव है. तथा 220 जवान ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके है.