Covid19: दिल्ली में नए केस 21000 के पार, 23 और मौतें
दिल्ली में कोरोना (COVID19) का विस्फोट लगातार जारी है। मंगलवार को आये ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के 21000 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 15.90 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर भी बढ़कर 25.65 फीसदी पर पहुंच गई है। वहीं, अगर एक्टिव केसों पर नजर डालें तो यह भी बढ़कर 75000 के करीब पहुंच गए हैं। दिल्ली में आज कोरोना से 23 और मौतें हुईं।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 21,259 नए मरीज मिले हैं, आज संक्रमण से 23 मरीजों की मौत भी हो गई। सोमवार को दिल्ली 19 हजार से अधिक नए कोविड केस सामने आए थे।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 82,884 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 61,060 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 21,824 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 33,64,3306 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 17,70,700 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही आज यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 17,269 हो गई है।
बता दें कि covid19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने मंगलवार को छूट प्राप्त श्रेणी में आने वाले ऑफिसों को छोड़कर सभी प्राइवेट ऑफिसों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। जो प्राइवेट ऑफिस अभी तक 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ काम कर रहे थे, उनसे अब वर्क फ्रॉम होम शुरू करने को कहा गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी आदेश के तहत दिल्ली के बार और रेस्तरांओं को बंद कर दिया गया है। बहरहाल, रेस्तरां को घर पर भोजन पहुंचाने की सुविधा देने की अनुमति है। इसके अलावा लोग रेस्तरां से खाना पैक कराकर ले जा सकते हैं। शहर के सरकारी ऑफिस अभी तक 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ काम कर रहे हैं।