ग्लोबल खतरा लेकर आया Covid19 का नया वैरियंट: WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि प्रारंभिक साक्ष्य के आधार पर Covid19 वायरस के ओमीक्रोन वैरियंट से ग्लोबल खतरा ‘‘बहुत ज्यादा’’ है. साथ ही WHO ने स्पष्ट चेतावनी भी दी है कि इससे ‘‘गंभीर परिणाम’’ हो सकते हैं.
WHO का कहना है कि 30 से ज्यादा म्यूटेंट के कारण ये वेरिएंट डेल्टा और डेल्टा प्लस से ज्यादा संक्रामक है.
बता दें कि Covid19 वायरस का ये नया वैरिएंट नवंबर महीने सबसे पहले साउथ अफ़्रीका में पाया गया था जिसके बाद WHO को इसकी जानकारी दी गई. WHO ने फिर 24 नवंबर को इस साउथ अफ़्रीका को इस नए वैरिएंट की पुष्टि की और बयान जारी किया.
WHO ने पिछले सप्ताह कोरोना वायर के इस नए वैरिएंट को “चिंता का विषय” बताते हुए इसका नाम ओमिक्रॉन रखा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ अफ़्रीका के अलावा कोरोना का ये नया वैरिएंट अब दुनिया के कई देशों में पाया जा चुका है. इनमें बोत्सवाना, बेल्जियम, हॉन्गकॉन्ग, इसराइल, जर्मनी, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश शामिल हैं.
साउथ अफ़्रीका में सेंटर फॉर एपिडेमिक रेस्पॉन्स एंड इनोवेशन के निदेशक प्रोफ़ेसर टुलियो डी ओलिवेरा ने बताया है कि ओमिक्रोन दूसरे वेरिएंट से “बहुत अलग” है और इसमें “म्यूटेशन का असामान्य समूह” देखा गया है.