Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस के 58,097 नए मामले, ऑक्सीजन सिलेंडरों की फिर होगी मारामारी!
कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से दहशत पैदा कर दी है।. इन बढ़ते मामलों ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है. देश में मंगलवार को कोविड-19 के 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए दर्ज किए गए. महाराष्ट्र, दिल्ली, बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है.
मौसम बदलने से कोरोना वायरस का कहर नहीं होगा खत्मः WHO
इससे लोगों में एक फिर से ये डर पैदा होने लगा है कि क्या एक फिर से ऑक्सीजन सिलेंडरों के लिए मारामारी होगी! हालांकि राज्य सरकारें इस बार पूरी तैयारी के दावे कर रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 58,097 नए मामले आए हैं.

The Depth News File Photo
आखिर कब आया कोरोना वायरस ?
रिपोर्ट्स पर गौर करें तो दिल्ली, महाराष्ट्र बंगाल, यूपी, पंजाब, कर्नाटक और तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्या में जोरदार इजाफा हुआ है. वहीं, देश में कोरोना के साथ साथ ओमिक्रॉन भी फुल स्पीड में बढ़ रहा है. ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या में भी जोर जोर से इजाफा हो रहा है.
इम्यूनिटी और ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए जरूर खाएं ये चीजें
आपको बता दें कि मंगलवार को 147.62 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगा. शाम 7 बजे तक 87 लाख (87,66,164) से अधिक वैक्सीन की खुराक दी गई है.
देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,892 हो गई है, देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रोन के केस महाराष्ट्र में है, जहां मरीजों की संख्या 568 हो गई है तो वहीं इसके बाद दिल्ली का नंबर है, जहां संक्रमितों की संख्या 382 पहुंच गई है.
महाराष्ट्र: 18,466
दिल्ली: 5.481
बंगाल: 9,073
कर्नाटक: 2,479
तमिलनाडु: 2,731
गुजरात: 2,265
राजस्थान: 1,137
आंध्र प्रदेश: 334
बिहार: 893
ओडिशा: 680
हिमाचल: 260
केरल: 3,640
पंजाब: 1,027
गोवा: 592
तेलंगाना: 1,052
Pingback: पंजाब दौरे पर PM मोदी, कृषि कानून रद्द होने के बाद पहला दौरा, रखेंगे 42,750 करोड़ रुपए की विकास परियोजना