उत्तर प्रदेश में फिर से हुआ स्वास्थ कर्मचारी और पुलिस पर हमला, योगी ने दिखाई सख्ती
कोरोना वायरस के मामले देश में लगातरा बढ़ रहे हैं. आज कोरोना के 33 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. वहीं डॉक्टर, पुलिस समेत कई कोरोना वॉरियर्स हैं जो कोरोना की इस लड़ाई में लगातार काम कर रहे हैं.
देश की सेवा में जुटे डॉक्टरों की जहां खुद पीएम मोदी भी कई बार तारीफ कर चुके हैं. वहीं कई बार कोरोना वॉरियर्स के साथ ही अलग अलग घटनाए हो रही हैं. इसी बीच कानपुर से एक मामला सामने आया है.
कानपुर के बजरिया इलाके का नाला लोड इस समय हॉटस्पॉट घोषित है. यहां पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले 9 लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए ले जा रहे थे. इसी दौरान यहां 20-25 लोगों ने स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया.
इस घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत संज्ञान लिया. उन्होंने पुलिस को हमलावरों के खिलाफ आईपीसी, महारामी रोग अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के अलावा गैंगस्टर्स अधिनियम और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के प्रावधानों को लागू करने को कहा है.
मामले पर सख्ती दिखाते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक लोग समाज में कोरोनावायरस वाहक और समाज का माहौल खराब करनेवालो के रूप में काम कर रहे हैं. हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते.
सख्ती में हिचक नहीं
उन्होंने कहा कि इस समय राज्य के 23 करोड़ लोगों की सुरक्षा का मुद्दा सबसे बड़ा है. इसके लिए स्वास्थ्य कर्मचारी, स्वच्छता कर्मचारी और डोरस्टेप डिलीवरी कर्मी जीतोड़ मेहनत के साथ काम कर रहे हैं.
ऐसे में कुछ लोग जो समाज का माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगे हैं. हमने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि ऐसा करने के लिए जो भी जिम्मेदार लोग हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए.
इस मामले पर कानपुर के कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने भी कहा है कि पुलिस एनएसए का चालान करेगी. कानपुर के पुलिस अधीक्षक, पश्चिम, अनिल कुमार ने कहा कि पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया और 10 अन्य को हिरासत में लिया गया है. कुमार ने कहा कि कोरोना योद्धाओं पर हमला करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालो का पता लगाया गया है.
मामले पर जिला मजिस्ट्रेट ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा कि पुलिस कर्मियों और प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबलों की अतिरिक्त तैनाती के साथ सुरक्षा को बढ़ाई गई है. अभी स्थिति काबू में है.