इस देश में बच्चों को एक साल के लिए मिली स्कूल कॉलेज से छुट्टी
कोरोना संक्रमण के कारण दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. इस समय कोरोना का सबसे अधिक असर अमेरिका पर हुआ है. यहां कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.
अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सरकार ने पूरे एकेडेमिक सेशन के लिए स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है. अमेरिकी सरकार ने ये फैसला वॉशिंगटन डीसी समेत कुल 37 राज्यों के लिए लिया है. सरकार को उम्मीद है कि इस फैसले से संक्रमण पर काबू पाने में भी मदद मिलेगी.
सरकार का कहना है कि स्कूल खोलना बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है. हालांकि सरकार कई चरणों में स्कूल खोलने के लिए योजना तैयार कर रही है.
ऑनलाइन क्लास पर जोर
अमेरिका के फ्लोरिडा, टैक्सास, वॉशिंगटन डीसी समेत कई राज्यों में आदेश लागू हुआ है. ये आदेश सिर्फ स्कूलों के लिए नहीं बल्कि यूनिवर्सिटी के लिए भी जारी किए गए हैं. साथ ही ये भी कोशिश की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा क्लासेस ऑनलाइन दी जाए.
45000 की मौत
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अबतक अमेरिका में 45 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है. अब भी यहां मौतों का सिलसिला जारी है. जॉन हॉप्किंस एजेंसी के मुताबिक यहां बीते 24 घंटों में 1738 लोगों की मौत हुई है.
फरवरी में हुई थी पहली मौत
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका में पहली मौत फरवरी के महीने में 6 तारीख को हुई थी. जबकि दूसरी मौत 17 फरवरी को हुई थी. इससे पहले सरकार ने कहा था कि पहली मौत 26 फरवरी को हुई थी.