#CoronaVirus : अबतक सामने आए 700 से ज्यादा केस
वैश्विक महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस के कारण भारत में भी कई मामले सामने आ रहे हैं. भारत में लगातार ये बीमारी अपने पैर पसारती जा रही है. इसका प्रमाण है कि रोजाना ही कोराना के दर्जनों नए मामले रिकॉर्ड किए जा रहे हैं.
इस समय सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर में हेल्थ ईमरजेंसी लागू की गई है. इसी के साथ भारत में 21 दिन का लॉकडाउन भी चल रहा है. शुक्रवार की सुबह तक की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 724 रही, जिसमें से 64 लोग रिकवर कर चुके हैं, जबकि 17 लोगों की मौत ही है.
आपको बता दें कि कोरोना अबतक भारत के कुल 27 राज्यों में फैल चुका है. हालांकि इसकी शुरूआत हुई थी केरल से, जहां कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस सामने आया था. चीन के वुहान में पढ़ने वाला एक छात्र अपने घर वापस आया था.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बचने के लिए भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय हो या केंद्र सरकार सभी मिलकर इस जंग के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं.