भारत में 873 पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, लगातार बढ़ रहे मरीज
आज के समय में हर व्यक्ति की जुबां पर सिर्फ कोरोना वायरस का ही नाम है. वैश्विक महामारी बन चुका कोरोना भारत में भी तेजी से अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है. यहां लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 873 तक पहुंच गई है. अबतक कुल 79 लोग ठीक हो चुके हैं. इन सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वो घर वापस चले गए हैं.
हालांकि चिंताजनक है कि अबकत कोरोना के कारण 19 लोगों की जान जा चुकी है. अबतक महाराष्ट्र में चार, गुजरात मे तीन, कर्नाटक में दो और मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिलली, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है.
महाराष्ट्र में 6 नए मरीज आए सामने
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 6 नए मरीज सामने आए हैं, इसी के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या 159 तक पहुंच गई है. नए 6 मामलों में से 5 मुंबई के हैं जबकि एक मामला नागपुर का सामने आया है. ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दी है.
महाराष्ट्र के अलावा मध्यप्रदेश में कोरोना के चार नए मरीज सामने आए हैं, जिनमें से तीन इंदौर के और एक उज्जैन का है.