चीन ने फिर बेचा घटिया सामान, इस बार जानकर रह जाएंगे हैरान, राज्यों में इस्तेमाल पर लगी रोक
नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में रेपिड एंटीबॉडी टेस्ट से जांच करनी शुरू हुई थी. मगर इस काम को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर सलाह दी है कि इस किट का इस्तेमाल न करे क्योंकि इसके नतीजे संतोषजनक नहीं है.
आईसीएमआर के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. जीएस टोटेजा ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को चिट्ठी लिखकर कहा कि चीन की कंपनी ग्वांगजू वांडफो वायोटेक और जूहाई लियॉन डायग्नोस्टिक के द्वारा सप्लाई की गई किट कंपनी के दावों के बावजूद मानको के अनुरूप नहीं है.
ऐसे में सभी राज्यों को सलाह है कि इन रेपिड टेस्ट किट्स का इस्तेमाल जांच के लिए न करें. आईसीएमआर ने साफ किया कि इस किट के जरिए मरीजों का पता नहीं चलता बल्कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में संक्रमण की गति का पता चलता है. इस किट का इस्तेमाल सिर्फ संक्रमण के फैलाव संबंधित निगरानी करने के लिए होना चाहिए.
राज्यों ने की शिकायत
इससे पहले राजस्था, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों ने शिकायत की थी कि किट के नतीजों में कई तरह की खामियां पाई गई हैं. राज्यों से मिली शिकायत के बाद आईसीएमआर ने सभी राज्यों में इन टेस्ट किट्स की जांच के लिए आठ इंस्टीट्यूट को विशेषज्ञों को फील्ड में भेजा और टेस्ट किट्स की क्वालिटी की जांच की. टेस्ट किट्स की जांच के बाद आईसीएमआर ने राज्यों को इस बारे में परामर्श जारी किया है.