अमेरिका में सामने आए सबसे ज्यादा मामले, एक लाख का आंकड़ा हुआ पार,, चीन-इटली को पछाड़ा
कोरोना वायरस की महामारी इन दिनों पूरे विश्व में फैल चुकी है. इटली और स्पेन में जिस तरह से इसने अपना कहर बरपाया है उसके बाद अब अमेरिका भी इस वायरस की चपेट में आ गया है. आलम ये है कि अमेरिका में बीते 24 घंटों में इस वायरस ने 345 लोगों की जान ले ली है, जबकि 18 हजार से भी ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.
आंकड़ों पर गौर करें तो अमेरिका में इस समय हर मिनट कोरोना के 13 नए मामले सामने आ रहे है. सिर्फ इतना ही नहीं अमेरिका में संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख को भी पार कर गई है. यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 1693 को पार कर चुकी है.
इसी के साथ अमेरिका कोरोना के मामलों में चीन-इटली को पीछे छोड़ चुका है. वहीं अगर अमेरिका में कोरोना के कारण हो रही मौतों की बात करें तो इटली के मुकाबले अमेरिका में मृत्यु दर कम है.
स्वास्थ्य सेवाओं की होने लगी किल्लत
अमेरिका में जैसे जैसे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वैसे ही यहां स्वास्थ्य सेवाओं की कमी होने लगी है. अस्पताल में बेड की कमी है. मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टरों के पास जरूरी और संबंधित उपकरणों की कमी, वेंटिलेटर की किल्लत भी देखने को मिल रही है. इसी बीच गूगल ने कोरोना वायरस के जंग में मदद देने के लिए स्वास्थ्य संस्थानों को 80 करोड़ रूपये की राशि की सहायता करने का ऐलान किया है.
वहीं चीन से शुरू हुए इस वायरस के कारण अबतक यहां 3200 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. तीन लोगों की मौत शुक्रवार को ही हुई है. चीन में नए मामलों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि चीन में बीते दिनों 649 कोरोना पॉजिटिव मामले देखने को मिले हैं.
अमेरिका के बाद वैसे तो इटली में कोरोना से हालत सबसे ज्यादा भयावाह हैं. इटली में लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. यहां रिकॉर्ड मौतें कोरोना वायरस के कारण हो रही हैं. एक दिन में एक हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसी के साथ इटली में मरने वालों की कुल संख्या 9 हजार पार कर चुकी है.