गंगाराम के बाद डीडीयू अस्पताल के नर्स भी कोरोना संक्रमित पाए गए, भेजा गया आइसोलेशन सेंटर
वैश्विक महामारी कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्टर समेत मेडिकल स्टाफ भी लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं. कई देशों में कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्टरों की भी जान जा चुकी है. इसी बीच दिल्ली के पश्चिमी जिले के डीडीयू अस्पताल में दो नर्स कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
दरअसल दोनों ही नर्स की ड्यूटी अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में थी. इसके बाद दोनों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन्हें आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. अब ये भी पता लगाने की कोशिश हो रही है कि दोनों नर्स और कितने लोगों के संपर्क में आए थे ताकि उनकी पहचान कर सभी को आईसोलेट किया जा सके.
वहीं अस्पताल मेडिकल स्टाफ ने नर्सों में कोरोना संक्रमण होने का ठीकरा सरकार पर फोड़ा. स्टाफ का कहना है कि सरकार मेडिकल कर्मियों को जरूरी सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा रही है. यही कारण है कि अस्पताल के स्टाफ पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है.
सरकार बनाने वाली थी स्टाफ होम
अस्पताल में काम करने वालों के लिए सरकार ने स्टाफ होम बनाने का ऐलान किया था. ये होम उन लोगों के तैयार होने थे जो आइसोलेशन सेंटर में काम कर रहे हैं, ताकि वो घर न जाकर आइसोलेशन सेंटर में रहे. यहां उनके रहने से लेकर खाने पीने का इंतजाम होना था. हालांकि अबतक ऐसे स्टाफ होम तैयार नहीं हुए हैं.
मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री को दी जानकारी
अस्पातल की मेडिकल स्टाफ और रेजिडेंस ऑफ डॉक्टर्स एसोसिएशन ने इस संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ई-मेल के जरिए सूचित किया जा चुका है मगर उनकी तरफ से अबतक इसपर न कोई जवाब आया न ही कोई कार्रवाई हुई.