कोरोना के मामले पहुंचे 26 हजार के पार, अबतक इतनों की हुई मौत
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के मामले भारत में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार 26 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 26 हजार के पार पहुंच गई है. लॉकडाउन के बाद भी कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
बीते 24 घंटों के आंकड़ों की बात करें तो कोरोना वायरस के 1990 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं चिंताजनक बात है कि एक दिन सामने आए ये सबसे अधिक मामले हैं. इन नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 26,496 पहुंच चुकी है.
रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की मानें तो बीते 24 घंटों में 49 मौते हुए हैं. इस तरह संक्रमण से अबतक 824 मौत हो चुकी हैं. वहीं कोरोना पॉजिटिव लोगों में 111 विदेशी भी शामिल हैं.
बीते 24 घंटों के दौरान 741 मरीज इलाज कराकर ठीक हो चुके हैं. वहीं देशभर में अबतक 5804 मरीज ऐसे हैं जो कोरोना संक्रमित थे मगर इलाज के बाद स्वस्थ हुए और अस्पताल से घर वापस जा चुके हैं.
महाराष्ट्र अब भी हॉटस्पॉट
देश में कई राज्य ऐसे हैं जो अब भी हॉटस्पॉट बने हुए हैं. इसमें महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्गुली, जरात, उत्तरप्रदेश शामिल हैं. कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में देखने को मिले हैं.
राज्य में अबतक 323 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना मरीजों की संख्या राज्य में सबसे अधिक है. यहां 7 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं. अनुमान की मानें तो देश के 40% मामले महाराष्ट्र से देखने को मिल रहे हैं.
ये राज्य सुरक्षित
देश में पुडुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, गोवा, त्रिपुरा जैसे राज्य हैं जहां बीते कई दिनों से कोरोना वायरस का नया मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो अबतक देश के 32 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है.