देश में कोरोना से अबतक 199 की हुई मौत, कुल मरीजों की संख्या 6400 के पार
- अब तक 504 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे
देश में वैश्विक महामारी कोविड के कारण शुक्रवार को 30 और जानें चली गई. वहीं कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 199 पहुंच गया है. हर बीतते दिन के साथ ये आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.
बीते 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान कुल 678 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 6412 तक पहुंच गई है. हालांकि गनिमत है कि कोरोना से पीड़ित मरीज ठीक भी हो रहे हैं. अबतक 504 मरीज ठीक हो चुके हैं, इन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. ऐसे में अब कुल एक्टिव केस 5709 हैं. वहीं कोरोना के मरीजों में 71 विदेशी मरीज भी हैं.
कोरोना संक्रमित मरीजों का ये आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 97 तक पहुंच गई है. बीते 24 घंटों में यहा 25 लोगों की जान कोरोना के कारण गई है. देश के अधिकतर राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभतक देश के 31 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.