पुलिस कर्मियों को नहीं होगा कोरोना, कमेटी करेगी बचाव
नई दिल्ली. कोरोना वायरस का प्रकोप ऐसा ही कि इससे न गरीब बच पा रहा है न ही अमीर, न तो अपना शिकार बनाने से पहले उम्र का ही लिहाज कर रहा है. आप चाहे किसी भी उम्र के हो इससे बचना शायद मुमकिन नहीं होगा.
इस समय चाहे डॉक्टर हो या पुलिस कर्मी सभी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. राजधानी दिल्ली में भी लगभग 30 पुलिस कर्मी है जो कोरोना की चपेट में आए हैं. वहीं लगातार दिल्ली पुलिस के जवानों को इस तरह कोरोना संक्रमण का शिकार होता देख कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव काफी चिंतित हैं.
दिल्ली के पुलिसकर्मियों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सभी 6 रेंज के लिए एक कमेटी गठित की गई है. ये कमेटी सभी पुलिस थानों और कॉलोनियों में कोरोना बचाव के उपायों की समीक्षा करेगी.
गौरतलब है कि कोरोना के खिलाफ देशभर में जारी लड़ाई में पुलिस कर्मी कड़ी मेहनत करते हैं. पुलिस वालों की दिन-रात लगातार कड़ी मेहनत के कारण ही लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है. वहीं ये भी देखने में आया है की कई पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आए हैं जो बेहद गंभीर और चिंता का विषय है.
कमेटी करेगी निरीक्षण
इस कमेटी का काम होगा की वो थानों और पुलिस कॉलोनियों में जाकर वहां रहने वाले पुलिस वालों और उनके परिवार वालों से बात करे. कमेटी को एक रिपोर्ट भी तैयार करनी होगी जिसमें कोरोना से बचने के लिए किस तरह के इंतजाम किए गए हैं इसकी जानकारी देनी होगी.
पुलिस के लिए जो भी इंतजाम हैं जैसे पिकेट, क्वारेंटाइन सेंटर, अस्पताल और सील किए गए इलाके, इन सभी जगहों पर पुलिस के लिए किस तरह की व्यवस्था की गई है इसकी जानकारी भी कमेटी को अपनी रिपोर्ट में देनी होगी.
इस कमेटी की मदद से जो बंदोबस्त नहीं हो सके हैं उन्हें पूरा किया जाएगा. वहीं जो इंतजाम अच्छे हैं उन्हें बरकरार रखने की कोशिश की जाएगी.