सीएम योगी ने लगाई फटकार तो डीएम ने मांगी छुट्टी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के जिलाधिकारी को फटकार लगाई तो जिलाधिकारी ने तीन महीने की छुट्टी मांग ली है. जिलाधिकारी ने कहा है कि नोएडा में काम नहीं करना चाहता हूं. ऐसा कहने वाले डीएम बीएन सिंह ने कहा है.
कोरोना लॉकडाउन के बीच जिलाधिकारी ने गुरुवार को नोएडा के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में अपनी बात रखी. जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि वो बीते तीन सालों से नोएडा में कार्यरत हैंं और लगातार 18 घंटों तक काम कर रहे हैं.
सीएम ने जताई नाराजगी
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में भी इस खतरनाक वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वहीं दिल्ली के पास गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के डीएम को तैयारियों को लेकर जमकर फटकार लगाई है. सीएम अधिकारियों का काम से बेहद नाराज है. वहीं अधिकारियों को लगी इस फटकार के बाद डीएम यानी जिलाधिकारी ने मुख्य सचिव को चिट्ठी भेजकर तीन महीने की छुट्टी मांग ली.