चीन के राजदूत इजरायल में अपने घर में मृत पाए गए
कोरोना संकट के बीच इजरायल में नई सरकार के शपथग्रहण से कुछ घंटों पहले चीनी राजदूत की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने से हड़कंप मच गया है. चीनी राजदूत दू वी (Du Wei) का शव उनके हर्टजलिया स्थित घर से बरामद किया गया. वह अपने घर हर्जलिया में मृत पाए गए हैं. रविवार सुबह को उनका शव मिला है. इजरायली विदेश मंत्रालय ने भी इस घटना की पुष्टि की है. हालांकि चीन के दूतावास ने अभी तक रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की है.
आर्मी रेडियो के हवाले से बताया जा रहा है कि राजदूत के घर में हिंसा के कोई निशान नहीं मिले हैं. जांच में लगे लोगों को अंदेशा की राजदूत की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हो सकती है. इस बीच इजरायल के फॉरेन मिनिस्ट्री के डायरेक्टर जनरल युवल रोटेम ने चीन के उपराजदूत देई यूमिंग से बात की है और उन्हें अपना शोक संदेश भेजा है.
रोटेम ने कहा है कि विदेश मंत्रालय हर तरह की मदद के लिए तैयार है. बताया जा रहा है कि 58 साल के राजदूत एक पति और एक बच्चे के पिता थे. उनका परिवार उनके साथ नहीं था. वो फरवरी महीने में इजरायल में चीन के राजदूत बनकर आए थे. इसके पहले वो यूक्रेन में चीन के राजदूत थे.
इजरायली मीडिया के अनुसार, घटना का पता लगने के बाद से पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। बता दें कि इजरायल में लंबे समय से चले आ रहे राजनैतिक गतिरोध के बाद आज शाम को बेंजामिन नेतन्याहू 5वीं बार राष्ट्रपति पद की शपथ भी लेंगे.